डहरिया की पहल पर श्रमिकों का होगा आॅनलाइन पंजीयन


रायपुर। कोरोना काल में श्रमिकों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर देश भर में प्रशंसा बटोरने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों के लिए नई पहल शुरूआत की है। श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस दिशा में कदम उठाते हुए श्रमिकों के पंजीयन के लिए नई पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस पोर्टल की खासियत होगी कि इसमें पंजीयन बहुत आसान होगा। इसके साथ ही एक मोबाइल एप भी बनाया जा रहा है। जिसमें नेटवर्क एरिया से बाहर होने पर भी श्रमिक फार्म भरकर अपलोड कर सकता है। मोबाइल को नेटवर्क मिलते ही पंजीयन फार्म सर्वर में अपलोड हो जाएगा और पंजीयन करने वाले श्रमिक के मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा।

मंत्री डॉ डहरिया ने इस संबंध में श्रम आयुक्त श्री एलेक्स पॉल मेनन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। श्री मेनन द्वारा सभी श्रम पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नये पंजीयन प्रपत्र को भरने के साथ श्रमिकों को इस संबंध में जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने बताया है कि नवीन पोर्टल की शुरूआत के साथ एक मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार किया जा रहा है। इस एप की विशेषता होगी कि यदि कोई श्रमिक नेटवर्क कवरेज से बाहर है तो भी श्रमिक एप में पंजीयन फार्म भरकर अपलोड कर देगा और जैसे ही मोबाइल नेटवर्क कवरेज में आएगा, पंजीयन फार्म सर्वर में अपलोड हो जाएगा और श्रमिकों को मोबाइल में संदेश के माध्यम से पंजीयन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस सुविधा से प्रदेश के श्रमिकों को श्रम से जुड़ी जानकारी हासिल करने और पंजीयन कराने में आसानी होगी।

Source : Agency

12 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]